अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा-ज्यादा फायदा दिलाने का लालच देकर आमजनों से ठगी करने वाले एक गिरोह का साइबर अपराध थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को अरेस्ट किया हैं .इनके कब्जे से पुलिस ने नगद 30000 रूपए, सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन आरोपितों ने फरीदाबाद में रहने वाले एक शख्स से 5 लाख 26 हजार रुपए की ठगी की थी। इस गिरोह ने अब तक दिल्ली- एनसीआर एवं लखनऊ एरिया में इस तरह की लगभग 10 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आजकल के महंगाई के दौर में आमजन अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी करवाते है, लेकिन कुछ ऐसे आपराधिक प्रवृति के लोग हैं जो झूठा इंश्योरेंस एजेंट बनकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके साथ ठगी करने का काम बड़े ही सफाई से करते हैं। इसी तरह से आरोपितों ने फरीदाबाद के हरिश चंदर निवासी सेहतपुर पल्ला को इंश्योरेंस पॉलिसी का लालच देकर 5,26,000/- रुपये धोखाधडी से हड़प लिए थे। जिस पर केस नंबर – 27, दिनांक 26 मई -2021, भारतीय दंड सहिंता की धारा 419,420, 120 बी, थाना साइबर क्राइम, फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना इंस्पेक्टर बसंत कुमार और उनकी टीम ने तकनीकी एवं अपने सूत्रों के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को एनसीआर एरिया से अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम अंकुश, निवासी थाना नौबस्ता, जिला कानपुर (उ.प्र) हाल किराएदार डीडीए फ्लैट्स नारायणा, दिल्ली व पवन, निवासी लालगंज, जिला वैशाली बिहार हाल किराएदार मकान नारायणा, दिल्ली हैं।
पूछताछ में सामने आया कि अरेस्ट आरोपित लोगों के पास से फोन कर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के नाम पर ठगी कर अपने खातों में पैसे डलवा लेते थे। इस काम में उनके कुछ अन्य साथी भी साथ देते थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है उनको भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने इस तरह की करीब 10 और वारदातों को दिल्ली- एनसीआर एरिया और लखनऊ में अंजाम दिया हुआ है। प्रबंधक साइबर अपराध थाना इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां की पुलिस को इस संबंध में सूचना दी जा रही है।आरोपितों से पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 30 हजार रुपए नगद बरामद कर आज आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।