अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के द्वारा एन.आई.टी. स्थित होटल शहनाई में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि आगामी 5 नवम्बर 2017 को 18 वां सर्वजातीय 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह सेक्टर -16 के दशहरा ग्राऊंड में बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
गोयल का कहना हैं कि 50 दुल्हें हैं जोकि सभी के सभी 50 अलग -अलग घोड़ियों के ऊपर सवार होंगें के साथ इस बारात में 21 अलग -अलग बैंड हैं जिसमें लोगों को अलग -अलग गीतों की धुनें सुनाई देंगी के अलावा डीजे, नागिन बैंड, शहनाई व ढोलों की आवाजें सुनाई देंगी। उनका कहना हैं कि बारात के निकले वाले दिनों के लिए प्रत्येक ब्यापारी वर्ग पूरे साल भर इंतजार करते हैं ताकि ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार के दुकानदार अपने दुकानों के आगे टेबल लगा कर उस पर नास्ता -पानी का सामान सजा कर रखते हैं ताकि बारातों में शामिल हजारों लोगों की सेवा कर सकें। इस दौरान महासचिव संजीव कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से 50 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर दोपहर 2 बजे चलकर बैण्ड बाजे, भगवानों की सुंदर झांकियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से होती हुई दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में पहुंचेगी। जहां हिन्दू रीति रिवाज के साथ जयमाला व फेरे कराये जाएंगे।प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, उपप्रधान तेजपाल गर्ग, संयोजक युगल मित्तल, संरक्षक मुकेश गर्ग, सचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, प्रचार सचिव पं. मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।