अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में जो सरकार हैं वह घोटालों की सरकार हैं यदि ऐसा नहीं हैं तो कैबिनेट मंत्री व अधिकारी उन्हें बताए की सेक्टर -29- और भूड़ कालोनी डिवाइडिंग रोड से नगर निगम द्वारा खोदी गईं सैकड़ों डंपर मिटटी को कौन उठा ले गया। क्या उस मिटटी के ढेरों को जमीन निगल गया या आसमान। यह कहना हैं पूर्व मुखयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी व वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला का। उन्होनें मुखयमंत्री मनोहर लाल खटटर से मांग की हैं कि इस मिटटी घोटाले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाएं और भ्रष्ट मंत्री व अधिकारीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। इस प्रकरण में नगर निगम के अधिशासी अभियंता रमेश बंसल का कहना हैं कि वाकई में कोई मिटटी घोटाला हैं तो उसकी जांच अवश्य कराई जाएगी।
कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला का कहना हैं कि ओल्ड फरीदाबाद की सेक्टर -29 -भूड़ कालोनी की डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर – 29 वाली साइड में पिछलें दिनों नगर निगम द्वारा मेनहोल बनाने हेतु जो मिटटी की खोदाई करवाई थी। वहां से तक़रीबन सभी मिटटी की चोरी हो चुकी हैं जिसके कारण सैकड़ों दुकानदारों के दूकान के सामने करीब 3 से 4 फुट तक गहरे खड्डें कर दी गई है जिसकें कारण वहां के दुकानदारों की दुकानदारी बिल्कुल खत्म हो गईं और वह लोग उस जगह पर अपना वाहन भी नहीं खड़ी कर सकतें हैं। उनका कहना हैं कि यहां जो मेनहोल बनाया गया हैं उसमें बिल्कुल घटिया सामिग्री लगाया गया हैं जॉकी अभी से उसका दीवार फट चुका हैं। उनका कहना हैं कि सेक्टर -29 की सब्जी मंडी से लेकर बाईपास रोड तक नगर निगम द्वारा मिटटी की खुदाई की गई थी जोकि करीब 500 से 600 डंपर होगा। उन सभी मिटटी को खेड़ी कलां गांव के रहनें वालें दो ठेकेदार उठा ले गए हैं ।