अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कोहली मोहल्ला मुजेसर में किराए के मकान में रह रही एक महिला की उसके पति ने चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी है और दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गया है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एनआईटी डीसीपी नरेंद्र कादयान, एसीपी मुजेसर दलबीर सिंह, थाना प्रभारी कबुल सिंह व सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिया है तथा मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान पूजा पत्नी श्रवण कुमार निवासी निजामपुर, चंबल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। महिला और उसका पति कोहली मोहल्ला में किराए के मकान पर रहते थे। आरोपी पति फैक्ट्री में काम करता था। आरोपी पति की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच और थाना की 2 टीमें लगाई गई है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजऩ की शिकायत के मुताबिक आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments