अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज सेव अरावली ट्रस्ट ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन एनआईटी के एनएच -2 सी श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस प्रेस वार्ता के आयोजन का मक़सद नगर निगम फरीदाबाद और गुड़गांव की मिलीभगत से अरावली की पहाड़ियों में एक नए कचरा घर की योजना के विरोध में जन जन की भावना को दिखाना था। जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा आज हम यहां सरकार की परियोजना के विरोध में एकत्रित हुए हैं। सरकार ने वर्ष 2009 में हमें एक कचरा घर प्रदान किया। जो कि आप बंधवाडी में एक कचरे के पहाड़ के रूप में देख सकते हैं।
जिसकी शुरुआत सरकार ने एक बहुत ही मीठे झूठ के साथ करी थी। जिसमें कहा गया कि कचरे का निपटान साथ के साथ किया जाएगा। पहाड़ और उसकी बदबू आपके सामने है और जिसका भुगतान हमारे आस-पास के गांव कैंसर दमा जैसी भयानक बीमारी से कर रहे हैं। हमने तब भी इसका विरोध किया था और आज सरकार हमें फिर से और विशालकाय कचरा घर प्रदान करने जा रही है। जिसका हम कड़ा विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह कचरा घर हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को शायद ही जीवन देखने देगा? हम आपके माध्यम से इस अपील को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
यही आज हमारे इस प्रेस वार्ता का मकसद है। सरकार जो हमारी जिंदगी को दांव पर लगा रही है कृपया हमारे जीवन को नष्ट ना करें और हमारे साथ-साथ ना जाने हजारों जीव जंतुओं के जीवन को पहले भी नष्ट किया जा चुका है और आगे भी उनका जीवन बिल्कुल ना के बराबर रहेगा कचरे का पहाड़ बनाना कचरे का निपटान नहीं है। कचरे को सही तरीके से सही स्थान पर ठिकाने लगाना और पुनः उपयोग के लायक बनाना कचरे का सही निस्तारण है।
हम आप लोगों के माध्यम से अपनी इस विनती को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। क्योंकि आप वह अद्भुत शक्ति हैं जो सरकार और प्रशासन की आंखों को खोल सकते हैं? सेव अरावली ट्रस्ट की तरफ से मुख्य वक्ता के रूप में जितेंद्र भड़ाना ने अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही प्रशासन को कूड़ा निस्तारण (waste segregation) के ऊपर ज़ोर देने का सुझाव दिया।इसके अलावा कैलाश बिधूड़ी अधिवक्ता, कृष्णा रावत, पंकज ग्रोवर, कृष्णा जगिया, विरद गुप्ता, यश भड़ाना, राजू रावत, संजय राव, शालिनी बिस्ट, संवेदना, विकास थरेजा, वीर भान वर्मा , धीरज झा, लकी भड़ाना, भगेंदर भड़ाना एडवोकेट मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments