अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला प्रशासन की एक टीम ने आज एक केंद्रीय राजयमंत्री व उसके मामा की देखरेख में 12 / 2 सेक्टर -37, नेशनल हाइवे 2 के समीप अवैध रूप से बन रहे अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों का जायजा लिया जिसकी रिपोर्ट अभी तैयार की जा रही हैं जिसे जल्द ही जिला उपायुक्त समीरपाल सरों को सौप दिया जाएगा के बाद पोकलेन व जेसीबी मशीनों की सहायता से तोड़ दिया जाएगा। ।
डीसी समीरपाल सरों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 /2 सेक्टर -37 में जो लम्बें वक़्त से अवैध निर्माणों को खेल खेला जा रहा हैं उसका जायजा लेने हेतु उन्होंने एक टीम गठित की हैं जिस में नगर निगम के तीनों जनों के संयुक्त आयुक्तों व दो एसडीएमओं को शामिल किया गया हैं। जिनके नाम सतबीर मान, अमनदीप जैन, अमरदीप सिंह, एसडीएम रीगन कुमार,प्रताप सिंह नगर निगम के तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ जीतराम हैं। अधिकारीयों का कहना हैं कि आज 12 /2 सेक्टर -37, नेशनल हाइवे 2 के समीप हैं जिसमें करीब तीन एकड़ में जमीनें हैं जोकि इंडस्ट्रीज की जमीनें हैं।जिसका एक ही नक्सा हैं और एक सीएलयू हैं जिस पर पूर्व मंत्री व एक केंद्रीय राज्यमंत्री की साठगांठ से अवैध रूप से शॉपिंग काम्प्लेक्स धड़ल्ले से तैयार किया जा रहा हैं जिसमें कानूनों की धज्जियां पतंगों की तरह सरेआम उड़ाई जा रहीं हैं । जिसको लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही हैं ।
आपकों बता दें कि atharv news इस खबर को पहले ही प्रमुखता से उजागर किया था। जिसका असर अब दिखाई देने लगा हैं। अधिकारीयों की मानें तो जल्द ही 12 /2 ,सेक्टर -37 में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों को पोकलेन व जेसीबी मशीनों से धवस्त कर दी जाएगी। बताया गया हैं कि इन निर्माणों के पीछे पूर्व मंत्री के बेटे व केंद्रीय राजयमंत्री के बीच 50 लाख रुपए से अधिक की लेनदेन की बात सामने आई थी और इस लेन देन में विपक्षी पार्टियों के विधायक और भाजपा पार्षदों को अनदेखा किया गया हैं जिसकी वजह से यह लोग अंदर खाने एक जुट हो गए और अब शोर शराबा शुरू कर दी हैं जिसका असर अब दिखाई देने लगा हैं, अधिकारी बतातें हैं कि इन सभी अवैध निर्माणों को जल्द ही तोड़ दी जाएगी।