
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : atharv news के खबर का असर : खेड़ीपुल थाना सेक्टर -85 से हटा कर अब खेड़ी पुल के समीप शिफ्ट करने का फरवान जारी कर दिया गया हैं और संभवता हैं कि अगले हफ्तें तक खेड़ीपुल के समीप थाना को चालू कर दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि atharv news ने इस मुद्दे को बारीकी के साथ उठाया था जो खेड़ीपुल थाना की पुलिस व आमजनों के हित में था और यह थाना तो हैं आमजनों के लिए ,जिसका समाधान कर दिया गया हैं और उसके लिए वह तहे दिल से atharv news का धन्यवाद् करते हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि खेड़ीपुल से क्राइम ब्रांच को सेक्टर -85 व खेड़ीपुल थाना को सेक्टर -85 से खेड़ीपुल के समीप शिफ्ट कर दिया जाएगा यानी की पुलिस के दोनों ही पुलिस के कार्यालयों को एक -दूसरे के स्थान को बदल दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि atharv news ने थाने में तैनात पुलिस कर्मी व आमजनों की समस्याओं को खबर के माध्यम उनके सामने रखा इसके लिए वह तहे दिल से atharv news का धन्यवाद करते हैं। उनका कहना हैं कि अगले हफ्ते से खेड़ीपुल के समीप खेड़ीपुल थाना को चालू कर दिया जाएगा जिससे आमजनों को इसका फायदा आसानी से मिल पाएगा।
आपकों बतादें हैं कि बीते 4 दिसंबर -2017 को यह खबर प्रकाशित की कि खेड़ीपुल थाना जो बना हैं वह थाना अपने क्षेत्र से कोसों दूर हैं जिसकी वजह से आमजनों को थाना पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था यहां तक की थाने के पुलिस कर्मियों को भी घटना स्थल पर पहुंचने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता हैं और वहां पर चाह कर भी जरुरत मंद लोग पहुंच नहीं पाते थे ऐसे में खेड़ीपुल थाना को जिस सोच के साथ सरकार व पुलिस प्रशासन ने बनाया था उसका फायदा आमजनों को नहीं मिल पा रहा था।
atharv news के इस खबर को सरकार व पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से विचार करते हुए आम जनों के हितों को फैसला लिया और खेड़ीपुल थाना को सेक्टर -85 से हटा कर खेड़ीपुल के समीप अगले हफ्ते में चालू कर दिया जाएगा हैं ,atharv news पर विश्वास जताने के लिए पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का atharv news ने स्वागत व धन्यवाद किया हैं।
