Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : तिगांव हाडा क्लब ने आयोजित की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा एवं बीजेपी नेता राजेश नागर ने किया उद्घाटन ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : तिगांव हाडा क्लब ने आज एक वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर अनेक प्रतिभाओं ने अपने स्टंट दिखाए। वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अंतर्राष्टीय क्रिकेटर चेतन शर्मा एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने किया। इस मौके पर चेतन शर्मा ने कहा कि शरीर सौष्ठव व्यक्ति का जीवन में रुचि बढ़ाता है जो व्यक्ति शरीर के महत्व को समझता है वह जीवन के अन्य बिंदुओं को भी बेहतर तरीके से कर पाता है। उन्होंने वेट लिफ्टिंग करने वाले युवाओं एवं आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने कहा कि आज शरीर सौष्ठव व वेट लिफ्टिंग भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हैं और खेलों को बढ़ावा देने में केंद्र एवं राज्य सरकार  बेहतर योगदान दे रही हैं। उन्होंने युवाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके कंधे पर भारत का भविष्य है। आप इस जिम्मेदारी को पूरे जतन से निभाएंंगे तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता है।
इस प्रतियोगिता में बेंच प्रेस कैटेगरी में अरुणा तंवर, आशीष एवं राजीव क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। डेडलिफ्ट में राजीव, अंकित छाबडी एवं प्रीतम कुमार क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। पुशअप्स में सौरभ जीते। वेटफ्लैंक में राजीव, नीरज भाटी एवं हरिंदर क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। फंक्शनल ट्रेनिंग में सौरभ, प्रदीप अधाना एवं राजीव क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। पुलअप्स में सौरभ, प्रिंस चौहान एवं शान क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के बेंचप्रेस वर्ग में अपर्णा एवं सपना क्रमश: पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर रिंकू जोड़ला सरपंच, पप्पू सरपंच, रघुबीर जैलदार, दयाराम हरसाना, हेम अधाना, रणबीर अधाना, बाबू अधाना, भरती, डा मनोज रावत, सुरजीत अधाना, अमन नागर, हरदीप नागर, दीपेश हाडा, नितिन नागर, रामबीर, सुरेश अधाना पूर्व जिला पार्षद, प्रसादी हरसाना, विरेंद्र अधाना आदि प्रमुख लोग  मौजूद थे।

Related posts

प्रदेश में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, अब तक 25 खानें रद्द की जा चुकी हैं: मूलचन्द शर्मा 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डॉ ओपी भल्ला की 9वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए 16 सितंबर को मानव रचना में मेगा रक्तदान शिविर 2022

Ajit Sinha

केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा को मिलेंगे वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x