अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार के लिए परिचय पत्र बनाया जाएगा। इस परिचय पत्र के लिए सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने स्वयं के परिवार का व उनसे संबंधित परिवारों का डाटा कलेक्ट करके फार्म भरना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने यह निर्देश उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में उपस्थित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिला सांख्यिकी विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा परिवारों के मुखियाओं तथा मुखिया से संबंधित पूरे परिवार का डाटा फार्म में भरकर देना होगा।
सबसे पहले यह फार्म सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व उनके कर्मचारियों को भर कर जिला सांख्यिकी अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। इसके उपरांत पब्लिक डीलिंग वाले विभाग अपने विभाग से संबंधित पब्लिक डीलिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से आमजन के परिवारों के फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए प्रत्येक सप्ताह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री मलिक ने बताया कि प्रत्येक परिवार द्वारा भरवाए जाने वाले फार्म में परिवार के मुखिया का नाम, उनके पिता का नाम, माता का नाम, लिंग -पुलिंग आयु जन्म तिथि सहित मुखिया के साथ संबंध, परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर भरना सुनिश्चित करना है। फार्म में जिला शहर – ग्रामीण खंड, कस्बा वार्ड व विलेज वार्ड सहित पूरा विवरण भर कर देना होगा ।
इसका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना, मेडिकल बेनेफिशरी, आयुष्मान भारत, इंश्योरेंस, खाद्य एवं सिक्योरिटी एक्ट, पारिवारिक सदस्य बुढ़ापा पेंशन,विधवा, विकलांग पेंशन, विभिन्न स्कॉलर्स शीप, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ इनमें लाडली, विवाह योजना तथा अन्य योजनाएं और कृषि एवं कल्याण विभाग, उद्यान विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सब्सिडी का लाभ लेने काम आएगा। सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों के अलावा अन्य जो भी सरकार की विभिन्न योजनाएं – परियोजनाओं का लाभ आमजन के लिए दिया जाना है। उसमें यह कारगर सिद्ध होगा।बैठक में एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, जिला सांख्यिकी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष में अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।