अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उठाई गई समस्याओं पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में तीसरी बार सुनवाई संपन्न हुई। कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लिया गया जो इस प्रकार हैं:-
1. *गुरुकुल रेल ओवर ब्रिज* के लिए ज़मीन अधिकरण की समस्या का निदान बड़खल क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में बीते 4 जुलाई को हुई बैठक में आर्य प्रतिनिधि सभा एवं गुरुकुल प्रबंधन समिति की सहमति से करवा दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया आरम्भ हो गई ।
2. *रेल अंडरपास* में पानी भरने की समस्या का निदान माल रोड बनाने के साथ फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय भारी एंव ऊर्जा मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर द्वारा एनएचपीसी से आवंटित रूपए 4. 89 करोड़ की राशि से कराया जाएगा । 7 दिनों में सड़क पर रेल अंडरपास के नीचे खुले मैनहोल को ढका जाएगा।
3. ग्रीनफील्ड कॉलोनी को एक और रास्ता देने के लिए गेट नं 2 से जानेवाली सड़क को बुढ़िया नाले पर सड़क बनाकर सेक्टर- 45 से फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवेलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा जोड़ा जाएगा , इससे मेवला अंडरपास के रास्ते आने जाने की सुविधा हो जाएगी।
4. *ग्रीनफील्ड कॉलोनी को निगम को हस्तांतरित करने* के बारे भी चर्चा हुई। विधयिका श्रीमती सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में एक कमेटी जिसमें ग्रीनफील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेन्द्र भड़ाना तथा कालोनी के एक निवासी और निगम के अधिकारी 15 दिन में बैठक करके सुझाव देंगे, उसके अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा।