अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद की राजीव गांधी चौक से आज देर सांय एक 22 वर्षीय लड़की को सरेआम बदमाशों ने स्कार्पिओ में अपहरण कर लिया गया हैं। एसीपी क्राइम की मानें तो लड़की की तलाश में क्राइम ब्रांच की तीन टीमें लगाई गई हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रहीं थी। घटना सेक्टर -19 इलाके की हैं ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ राजवीर सिंह का कहना हैं कि लड़की सेक्टर -16 के एक संस्था में कार्य करती हैं और वह सेक्टर -4 , फरीदाबाद की रहने वाली हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज देर सांय तक़रीबन साढ़े छह बजे 22 वर्षीय एक लड़की की ओल्ड फरीदाबाद की राजीव गांधी चौक से सरेआम एक स्कार्पियों में सवार बदमाशों ने सड़क पर चलती हुई एक लड़की का अपहरण कर लिया। बतातें हैं कि जब अपहरणकर्ता ने लड़की को अपने गाडी में खींच लिया तो उसने अपने फोन लड़की को अपने एक रिश्तेदार से फोन पर बात करवा दिया की उसका अपहरण हो गया हैं के बाद से उस नंबर का फोन बंद हैं। जैसे लड़की की रिश्तेदार को उसकी अपहरण की सूचना मिली तो उसने पुलिस को सूचित किया और पुलिस हरकत में आ गई और सड़कों पर नाके बंदी शुरू कर दी।एसीपी क्राइम राजेश चेची का कहना हैं कि इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच की तीन अलग -अलग टीमें कार्य कर रहीं हैं और अभी पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रहीं हैं।