अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नेकी कर कुएं में डाल की सोच के साथ दूसरों की सेवा कर राजनीति को एक नया रूप देने वाले स्व. भुवनेश कुमार ढींगड़ा की जयंती को आज प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। एन.एच. तीन स्थित भुवनेश कुमार ढींगड़ा मेमोरियल पार्क में आयोजित इस समारोह में हजारों लोगों ने अपने युवा नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर आयोजित मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में वेदांता अस्पताल, सुधा रस्तोगी डेेंटल कॉलेज, तारा नेत्रालय, सैन्टर फॉर आई, दृष्टि आई सेंटर, आयुर्वेदिक, शिशु एवं बाल रोग, स्त्री रोग, छाती एवं ह्दय रोग, फिजीयोथैरेपी के डाक्टर मौजूद थे। कैम्प में निशुल्क दवाई, चश्मे, मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयन कई प्रकार के खून से संबंधित टेस्ट करवाए गए। आयोजक संस्था भुवनेश कुमार ढींगड़ा फाउण्डेशन तथा भाई मित्र मंडल के अनुसार आज यहां पर जांच कराने आए सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों संस्थाएं पिछले आठ वर्षों से लगातार युवा नेता भुवनेश कुमार ढीगड़ा की जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाती रही है। इस मौके पर विधायक नगेन्द्र भडाना, मेयर सुमनबाला, पूर्व विधायक चन्दर भाटिया, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर बसंत विरमानी, राजेन्द्र भामला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला, चौधरी महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप सिंह, प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष राधा नरुला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जिला फरीदाबाद के प्रभारी मोहम्म बिलाल, पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के समय में जहां इस तरह के कैम्पों का महत्व है वहीं इस बात का और भी अधिक महत्व है कि युवा नेता भुवनेश ढीगंड़ा की स्मृति मे उनके जन्मदिन व पुण्य तिथि को हर साल उनके युवा साथी मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वह योगेश कुमार ढींगड़ा तथा उनकी पूरी टीम को साधुवाद देते हैं। आज समय की जरुरत है कि हम अपने उन साथियों को जरुर याद रखे जो कि हमारे लिए एक प्रेरणा का काम करते थे और भुवनेश उन्हीं में से एक था। आज जिस प्रकार से सैकडों लोग भुवनेश के हमारे बीच में न होने पर भी उनके नाम पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं वह उनके जीवन की सार्थकता को दर्शाता है और जिस प्रकार योगेश ढींगड़ा व उनकी पूरी टीम भुवनेश की यादों को संजाए हुए हैं वह भी आज एक मिशाल है। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, पार्षद राकेश भडाना, प्रदेश कांग्रेस ओबीसी के चेयरमैन राकेश भडाना, पूर्व पार्षद जगन डागर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बग्गा, पूर्व चेयरमैन व हरियाणा कांग्रेस मानॉरिटी सैल के चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, युवा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास वर्मा, राजेश खटाना, डा. सौरभ भारद्वाज, प्रदेश सवि ललित भडाना, डीएवी कालेज के प्रिंसिपल डा. सतीश आहुजा, राजन ओझा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकराम खान, एनएसयूआई कके राष्ट्रीय सचिव प्रदीप धनखड़, प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री, महाराीन वैष्णव देवी मंदिर व व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया, आप नेता धर्मवीर भडाना, महंत कैलाश नाथ, पूर्व चीफ इंजीनियर एन के कटारा, पूर्व सीटीपी एसके कुश, बनारसी दास गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता,
व्यापारी नेता प्रमोद गुप्ता, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहनलाल अरोड़ा, भोजपुर अवधी समाज के चेयरमैन व प्रधान रमाकांत तिवारी, बिन्देश्वर दुबे, पूर्वी सेना समिति के प्रधान सुनील कुमार, स. करनैल सिंह, स. मनजीत सिंह, मार्डन डीपीएस के चेयरमैन देवेंद्र गिरधर, सैनिक कालोनी सोसाइटी के डायरेक्टर राकेश धुन्ना, पूनम आहुजा, महावीर, वासदेव अरोड़ा, सोहनलाल बत्रा, कवल खत्री, किशन ठाकुर, चेयरमैन राधेश्याम, प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक, व्यापारी नेता राम जुनेजा, स. उजागर सिंह, पूर्व पार्षद गजेंद्र, बन्नु बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान रमेश भाटिया, रोहताश पहलवान, डा. नवीन, कांग्रेस नेता मानकचंद भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, पूर्व चेयरमैन सैथ्रक कालोनी पं. जयभगवान शर्मा, अनीशपाल, डा. धर्मदेव आर्य, पूर्व विधायक के.एन. गुलाटी के पुत्र हरीश गुलाटी, चेयरमैन धनेश अदलक्खा, मदन मुखी, जगदीश भाटिया, प्रीतम सिंह भाटिया, एम एल आहुहा, यशपाल जयसिंह, श्याम सुंदर कपूर, व्यापारी मित्र संगठन के प्रधान व समाजसेवी अजय नौनिहाल, फ्रैंडस सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, भाटिया सेवक समाज के पदाधिकारी, रमेश मदान, वेद भाटिया, तिलकराज शर्मा, सुभाष बनेजा, सुंदर दास डुडेजा, परसराम गोयल, यशपाल तनेजा, पीडी मदान, रूप सिंह कुकरेजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।