सेक्टर – 30 रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजेश तोमर,एक्सक्यूटिव सदस्य राम निवास ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर -37 से खेड़ी पुल की तरफ जाने वाली रोड पर, श्रमिक विहार के पास ग्रीन की जमीन पर शराब का ठेका को खोला गया था जिसका कुछ दिन पूर्व में कांग्रेस पार्टी के विधायक ललित नागर ने जमकर उसका विरोध किया था और इस ठेके को बंद करवा दिया था। उनका का कहना हैं कि रात करीब दो बजे ठेकेदार ने पहले तो अपने ठेके पर लगी हुई सील को तोडा और उसमें रखे शराब के बोतलों एंव पेटियों को बहार निकाल लिया के बाद फरीदाबाद से बदरपुर बोर्डर की ओर जाने वाली बाईपास रोड पर, सेक्टर -30 के निकट पहले तो ठेकेदार के गुंडों ने वहां से करीब 5 से 6 पेड़ों को उखाड़ दिया के बाद ग्रीन बेल्ट की दीवार को तोड़ कर अपनी शराब की दुकान को उसमें फिक्स कर दिया। उनका कहना हैं कि इस घटना क्रम की सूचना उन लोगों को आज प्रात मिली थी जिसके बाद वहां पर वे लोग एकत्रित हो गए और रातो -रात इस शराब की दुकान का स्थान बदलना वह भी गलत तरीके से का विरोध किया तो उपस्थित ठेकेदार के गुंडों ने उनसे भिड़ने को तैयार हो गया। इस मामले में सेक्टर -30 थाना प्रभारी जय किशन का कहना हैं कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपने दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गए थे और मौके पर हालत समझने के बाद ठेकेदार को वहां से शराब की दुकान को हटवा दिया गया हैं और वहां से कहीं और ले जाने के लिए को बोल दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि यह जगह हुड्डा विभाग का हैं और वह पुलिस को कोई शिकायत देते हैं तो शराब ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।