फरीदाबाद : फरीदाबाद के तक़रीबन सभी मॉल के पीवीआर में फिल्म पद्मावती दिखाई जाएगी। इस कारण से सभी मॉलों की सुरक्षा जिला पुलिस प्रशासन सख्त कर दी हैं और एनएच दो स्थित क्राउन इंटीरियर मॉल आज शाम छह बजे में थ्री डी पर्दे पर फिल्म पद्मावती दिखाई जाएगी। इस दौरान वहां पर काफी दर्शकों के पहुंचने की संभावना हैं।
एसीपी सेंट्रल आत्मा राम का कहना हैं कि उनके इलाके में कुल आठ मॉल हैं और उन सभी मालों के पीवीआर में फिल्म पद्मावती दिखाई जाएगी। इस दौरान उपद्रियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अपने पूरे उपकरण के साथ व फिल्म पद्मावती देखने आए दर्शकों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि फिल्म पद्मावती को देखने हेतु दर्शकों ने काफी पहले ही अपना टिकट ऑनलाइन बुक करवा लिया था। इस वजह से सभी पीवीआर के मालिकों को फिल्म पद्मावती दिखाना जरुरी हो गया। इस कारण से फरीदाबाद के तक़रीबन मालों में फिल्म पद्मावती दिखाई जाएगी। इसके अलावा क्राउन इंटरियर मॉल में आज सांय छह बजे थ्री डी परदे पर फिल्म पद्मावती दिखाई जाएगी। इस कारण से मॉल प्रबंधक व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। उनका कहना हैं कि फिल्म पद्मावती देखने के लिए आए दर्शकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन ने की हैं, उसके लिए वह बिल्कुल तैयार हैं।