अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एनआईटी नगर निगम प्रशासन ने आज सैनिक कालोनी में अवैध रूप से बने एक तीन मंजिला ईमारत को पोकलेन मशीन की सहायता से मलबे में तब्दील कर दिया। नगर निगम ने इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस बल के मौजूदगी में अंजाम दिया। पूर्व में सील किए गए फ्लैटों के ऊपर निगम प्रशासन ने नोटिस भी चिपका दिए।
एडिशनल निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता के नेतृत्व में सैनिक कालोनी में अवैध रूप से बने एक तीन मंजिला ईमारत को तोड़ने के लिए दो अलग -अलग टीमें गठित की, उस टीम में एनआईटी नगर निगम जॉन के संयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी, ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम जॉन के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान को शामिल किया गया था। इन अधिकारीयों के देखरेख में एसडीओ ओ. पी. मोर, भवन निरीक्षक डी. के. सोलंकी के साथ नगर निगम का तोड़फोड़ का दस्ता आज साढ़े बारह बजे करीब पोकलेन मशीन के साथ सैनिक कालोनी में पहुंचा और बिल्डरों के द्वारा अवैध रूप से बनाई गई तीन मंजिला ईमारत को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। देखतें ही देखते कुछ ही घंटों में पोकलेन मशीन पूरी की पूरी बिल्डिंग को मलबे में तब्दील कर दिया। इस दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में बड़खल क्षेत्र के एसडीएम रीगन कुमार उपस्थित थे। जबकि पुलिस बल का नेतृत्व एनआईटी के एसीपी शाकिर हुसैन व मुजेसर के एसीपी राधे शयाम कर रहे थे।