अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मेवला महाराज पुर में आज सुबह के वक़्त दो गुटों के बीच मामूली बातों को लेकर हुए झगड़े में एक लड़के की बिजली का करंट लगा कर हत्या कर दी। इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं और पुलिस ने शव को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं।
थाना प्रभारी पंकज कुमार की मानें तो दो गुटों के बीच कल शाम सात बजे के आस पास तगड़ा झगड़ा हुआ था और उस वक़्त उन लोगों का झगड़ा बिल्कुल शांत हो गया था। उनका कहना हैं कि आज सुबह फिर से दोनों गुटों के बीच झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष के एक लड़कें की मौत हो गई ,जिसका नाम तुसार बताया गया हैं और उसकी उम्र तक़रीबन 15 साल हैं।
उनका कहना हैं कि मृतक तुषार का भाई सुभाष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के लोगों पर करंट लगा कर तुषार की हत्या करने का आरोप लगाया हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी मेहर सिंह, शेर सिंह, गोलू , व योगेश के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही हैं।