अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण नए मतदान केन्द्र बनाने व क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों के भवनों में परिवर्तन करने की प्रक्रिया के अन्तर्गत आज एक बैठक अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला चुनाव तहसीलदार संतलाल तथा विभिन्न सम्बन्धित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जितेन्द्र दहिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के उद्देश्य से कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1217 थी। ये मतदान केन्द्र विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पृथला, फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल, बल्लबगढ़, फरीदाबाद व तिगांव से सम्बन्धित हैं। जिला के शहरी क्षेत्र में 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों की संख्या 167 है। ग्रामीण क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 104 मतदान केन्द्र हैं।
इनकी कुल संख्या 271 के अलावा एडजस्ट किए गए 137 मतदान केन्द्रों तथा मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण नए बनाए गए 134 मतदान केन्द्रों के फलस्वरूप अब जिले में मतदान केन्द्रों की कुल जनसंख्या 1351 हो गई है। उन्होंने इस बारे विवरण देते हुए बताया कि अब पृथला में 209, फरीदाबाद एनआईटी में 232, बड़खल में 230, बल्लबगढ़ में 207, फरीदाबाद में 204 तथा तिगांव में 269 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि इस सम्बन्ध में वे अपने किसी भी सुझाव व समस्या के निदान बारे लघु सचिवालय में पहली मंजिल पर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।