अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने आज उस जमीनों को खाली कराया जिस पर रेहड़ी -पटरी वालों ने पिछले कई सालों से अपना कब्ज़ा जमाएं हुए थे और खुलमखुलाम अवैध रूप से अपनी दुकानों को चला रहे थे। खबर हैं कि वहां के कई दबंग लोग रेहड़ी -पटरी वालों से लाखों रूपए प्रति महीनेकी उगाही करने का कार्य किया करते थे जिस पर आज नगर निगम ने अर्थमूभर मशीन से उन सभी के अरमानों को रौंद दिया।
ओल्ड जोन के संयुक्त आयुक्त आशुतोष रंजन ने नेतृत्व में ओल्ड फरीदाबाद की नई सब्जी मंडी के पास से पार्किंग की जमीनों पर लगे अवैध दुकानों को उखाड़ दिया। इस जमीनों पर तक़रीबन 150 से अधिक रेहड़ी- पटरी को हटा दिया और अवैध रूप से बनाएं गए कई शेडों को तोड़ दिया। उनका कहना हैं कि इस जगह पर पार्किंग की तक़रीबन 1000 गज जमीनें हैं जिसकी कीमत तक़रीबन कई करोड़ों में हैं उस जगहों पर सैकड़ों रेहड़ी -पटरियों पर लोग अपनी -अपनी दुकानों को सजाते थे। इस कारण से वहां अक्सर जाम लगा रहता था जिसके कारण दैनिक लोगों को उस रास्ते से गुजरने में अक्सर भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था।
इसके अलावा वहां के आस -पास में जिन -जिन लोगों के मकान हैं वह लोग भी अपने -अपने घरों के आगे रेहड़ी -पटरियों को लगवा कर,उनसे करीब 8000 रूपए से लेकर10000 रूपए प्रति महीने किराए के लेते हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि जो जगह इस वक़्त खाली कराई गई हैं। इसमें आज ही तार फेंसी करा दी जाएगी और दोबारा से इस जगह पर लोग रेहड़ी -पटरी न लगा सकें। उनका कहना हैं कि इसके लिए उन्होनें एक कर्मचारी की डियूटी लगा दी हैं। इसके अलावा सेक्टर -18 बाईपास रोड पर अवैध रूप से बने कई मीट के दुकानों को भी तोड़ दिया गया हैं।