अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आगामी एक अक्तूबर को बल्लभगढ़ की अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली ‘किसान-मजदूर पंचायत की तैयारियों को लेकर मोहना रोड बल्लभगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर ने की। इस मौके पर शारदा राठौर ने ‘किसान-मजदूर पंचायत को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी।
मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार ने तीन वर्षाे में जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है, आज भाजपा की जनविरोधी नीतियों से किसान, मजदूर, व्यापारी सहित हर वर्ग आहत है और लोगों में सरकार के प्रति रोष पनपने लगा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा ने सत्ता में आने के बाद अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया और ‘अच्छे दिनÓ लाने की बजाए लोगों को ‘बुरे दिनÓ दिखा दिए। सुश्री राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेशभर में किसान-मजदूर पंचायत के माध्यम से व्यापारी, मजदूर, किसान व आम वर्ग की आवाज बुलंद करने का काम कर रहे है और इन पंचायतों में उमडऩे वाली भीड़ से साबित हो गया है कि भाजपा सरकार से लोगों का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और अब यह सरकार कुछ दिनों की ही मेहमान है।
शारदा राठौर ने बल्लभगढ़ शहर के विकास की पोल खोलते हुए कहा कि पिछले दिनों हुई एक दिन की बरसात ने स्मार्ट सिटी के शहर बल्लभगढ़ के विकास के सभी दावों को झूठला दिया। कुछ घण्टों की बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मुख्य बाजार व कालोनियां पूरी तरह से जलमग्र हो गई थी और आज भी शहर में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में केवल कागजों में विकास किया जाता है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होते और लोग फिर से कांग्रेस शासनकाल को याद करने लगे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह एक अक्तूबर को बल्लभगढ़ की अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली किसान मजदूर पंचायत में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर श्री हुड्डा की आवाज को बड़ी ताकत प्रदान करने का काम करें, जिससे कि गूंगी बहरी भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाया जा सके। इस अवसर पर अर्जुन सैनी, देवेंद्र त्यागी, मास्टर रामकिशन तेवतिया, केएल राणा, अजय राठौर, कृष्णा यादव, सुनील कुमार, राजेश सिंह, अनिल कुमार, कमल सैनी, राजू प्रजापति, केवलराम, रामकिशन सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।