अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवेश मेहता ने बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के हुए चुनाव के परिणाम जो अब तक आए हैं, इससे ये साबित होता हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मेयर लगभग बनना तय हैं। इसका असर अब सीधे हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव पर पड़ेगा, ये आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की ईमानदारी और ईमानदार सरकार की बहुत बड़ी जीत हैं,
बीजेपी ने जिस तरह से विरोधी पार्टियों को ईडी और सीबीआई का खौफ दिखा कर आमजनों में भ्रम फैलाने का घिनौना कार्य किया हैं, आज उसी का जवाब दिल्ली की जनता ने उन्हें ब्याज सहित दे दिया, अब हरियाणा की बारी हैं, यहां की जनता भी जागरूक और समझदार हैं, वक़्त आने पर सही जवाब दे देगी। वैसे भी आज जश्न मनाने का दिन हैं, आज लगभग दोपहर के साढ़े 3 बजे वह विजय जुलुस निकालेगें। ये विजय जुलुस सेक्टर -29 चौक से ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार के रास्ते नई सब्जी तक जाएंगें।
सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि जब हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी, तभी तो फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी। और आगामी नगर निगम चुनाव बहुमत के साथ जीतेगी और मेयर भी आम आदमी पार्टी का होगा। फिर फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में उम्मीद से कहीं ज्यादा विकास कार्य होंगे , ताकि जनता का आशीर्वाद हमेशा आम आदमी पार्टी के ऊपर बना रहे, खास तौर पर उन पर।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments