अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पाकिस्तान के आतंकी संगठन के मुखिया सलाउद्दीन का सिर जो काट कर लाएगा उस शख्स को 51 लाख रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा और चीन द्वारा कैलाश यात्रा रोके जानें के विरोध में आगमी 15 जुलाई को चीन के प्रधानमंत्री का पुतला जला कर धरना प्रदर्शन करेंगें। यह शब्द आवाज -ए -हिन्दुतान के राष्टीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहे ।
वीरेश शांडिल्य के प्रेस को संबोधित करते हुए कहां कि पकिस्तानी आतंकी संगठन के सरगना सलाउद्दीन ने जिस तरीके से भारत में आतकवाद फैलानें की बात काबुल की हैं, के जवाव में उन्होनें कहां कि प्रेस के माधयम से वह ऐलान कर देना चाहता हूँ कि जो शख्स पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सरगना सलाउद्दीन के सिर काट कर लाएगा उस शख्स को अपने संगठन की तरफ से 51 लाख रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। उन्होनें ने यह भी कहां कि मुश्लिम नेता ओबीसी ने जिस तरीके से अपनी राजनितिक चमकानें के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हाल में ब्यानबाजी की हैं के बारे में उन्होनें कहां कि ऐसे नेता की तो जीभ काट देनी चाहिए।
उनका कहना हैं कि चीन ने कैलाश यात्रा रोक दी हैं जिसके विरोध में वह पूरे भारत वर्ष में चीन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगें और लोगों से कहेंगे कि चीन द्वारा बनाएं गए सामानों को बिल्कुल ना ख़रीदे और आगामी 15 जुलाई को चीन दुताबास के सामनें चीन के प्रधानमंत्री का पुतला जलाएगें। उनका कहना हैं कि हुर्रियत नेताओं ने पाकिस्तान से पैसा लेकर जिस तरीके से कश्मीर में आतंक फैलाने का कार्य किया हैं। ऐसे सरकार को चाहिए कि उनके पास से सुरक्षा वापिस ले लेना चाहिए। उनका कहना हैं कि अमरयात्रा करने वालों को जरा सी भी खरोंच आई तो इसके परिणाम कश्मीर में अच्छा नहीं होगा।
जब एक धर्म का नुक्सान होगा तो दूसरा धर्म भी सुरक्षित नहीं रहेगा। वैसे भी अमरयात्रा करने वालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की वर्त्तवान सरकार की हैं। अगर वहां की सरकार की सुरक्षा के मामलें में अपनी जिम्मेदारी नहीं निर्भाती हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि पीडीपी से अपना समर्थन वापिस ले ले। उनका कहना हैं कि जुनैद हत्याकांड में 4 बेक़सूर लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनकी मांग हैं कि इस प्रकरण में पुलिस एसआईटी गठित कर, उस केस की निष्पक्ष जांच कराएं और निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किए जाए।