अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने दिशा -निर्देश पर आज स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूल वाहनों पर शिंकजा कसने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने ओवर लोड स्कूल वाहनों के कुल 962 चालान काटे गए हैं जिसमें से 316 निजी स्कूल की बसें, 309 स्कूल वेन, 265 स्कूल ऑटो शामिल हैं इनमें से 72 स्कूल व्हीकल को इंपाउंड किया गया हैं जिनमें 64 स्कूल ऑटो, दो स्कूल वेन, नौ निजी स्कूल के बसें हैं।
कुरैशी का कहना हैं कि जो निजी स्कूल बसों,वेनों व ऑटो यातायात नियमों को उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना हैं कि स्कूली बच्चों को अपने -अपने वाहनों में जरुरत से जाएगा बिठाना कानूनी तौर पर गलत हैं। उनका कहना हैं कि आज यह अभियान साढ़े 12 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक चलाया गया था।