
फरीदाबाद :: नेशनल हाइवे -2 से फरीदाबाद के रास्ते यदि आप गुजर रहे हैं और इस दौरान आपके साथ कोई घटना घट जाती हैं और आप घायल हो जाते हैं या आपके गाड़ियों से टकरा कर कोई और इंसान घायल हो जाता हैं ऐसे में आपकों घबरानें की बिल्कुल जरुरत नहीं। क्यूंकि अब फरीदाबाद की स्मार्ट पुलिस अब आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए कल शनिवार से राष्टीय राजमार्ग दो पर पुलिस असिस्टेंस बूथ चालू होने को बिल्कुल तैयार हैं। इस पुलिस असिस्टेंस बूथ का उद्धघाटन पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू करेंगें जिसका मुआयना स्वंय पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने किया।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी कहना हैं कि बदरपुर बॉर्डर से लेकर फरीदाबाद -पलवल बॉर्डर का एरिया कुल 25 किलो मीटर का हैं। इस दायरे में हौंडा कंपनी के सहयोग से नेशनल हाइवे -2 के ऊपर प्रति पांच -पांच किलो मीटर के दायरे में पांच बूथों को पुलिस असिस्टेंस बूथ के नाम से तैयार किया गया हैं जिसका उद्धघाटन पुलिस महानिदेशक बी.एस, संधू कल शनिवार को दोपहर के 2 :30 बजे करेंगें। उनका कहना हैं कि हौंडा कंपनी की तरफ पुलिस को इन बूथों के लिए पांच फॉर व्हीलर व सात मोटर साइकिलों को दिया गया हैं जिसमें में चार बोलेरों, एक सूमो व 7 मोटर साइकिलें शामिल हैं। उनका कहना हैं कि पांच पुलिस कर्मियों को फस्ट ऐड की विशेष रूप से ट्रैनिग दी गई हैं जोकि पांचों गाड़ियों पर फस्ट ऐड देने के लिए एक -एक पुलिस कर्मी उपस्थित रहेंगें।
इसके अलावा उन गाड़ियों में तीन -तीन पुलिस कर्मी और रहेंगें इन पुलिस कर्मियों में एक ड्राईवर , सहायक उप -निरीक्षक, हवलदार व पुलिस कर्मी शामिल हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा 7 मोटर साइकिलें हैं। इन सभी लोगों को पांच -पांच किलों मीटर के दायरे में राउंड लगाना हैं। इन सभी गाड़ियों में फस्ट ऐड की सूविधा हैं। उनका कहना हैं कि इन बूथों के आगे सड़क किनारें एक ग्रीन कलर बोर्ड लगे हुए हैं जिस पर पुलिस कंट्रोल व टोल नंबर लिखे हुए हैं जोकि वहां से आने -जाने वाले लोगों को दूर से ही दिखाई देगा जिससे से जरुरत मंद लोग आसानी से पुलिस से सहायता लेने हेतु पहुंच सकें और पुलिस भी उनकी सेवा कर सकें। उनका कहना हैं कि बनाएं गए बूथों पर रात हो या दिन हमेशा पुलिस के लोग इन बूथों पर मौजूद रहेंगें। इस दौरान एसीपी देवेंद्र यादव, रविंद्र कुंडू , निरीक्षक हेमंत कुमार,राजेश कुमार के अलावा आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।
