अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीएलएफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा हत्याकांड की गुथ्थी को सुलझा लेने का दावा किया हैं इस प्रकरण में पुलिस ने अभी दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया हैं और हत्याकांड में इस्तेमाल की गई दोनों गाड़ियों को बरामद कर लिया गया हैं। बताया गया हैं कि इस मामले में अभी मुख्य आरोपी सहित करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जाना हैं। पुलिस की मानें तो एक करोड़ 36 लाख रूपए में हुए जमीनों के सौदे, जमीन की रजिस्ट्री न करना पड़े और लिया हुआ पैसा न लौटना पड़े ,इस कारण से प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा की हत्या की गई थी
प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपियों के नाम मोहित निवासी मकान न. एस -148, गली न. 4, राजपुरी,उत्तम नगर, दिल्ली व फिरोज खान निवासी मकान नंवर -एफ ब्लॉक,जमाल इंक्लेव, रोशन नगर, अगवान पुर, फरीदाबाद हैं। उनका कहना हैं कि प्रॉपर्टी डीलर प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा की बीते 29 नवंबर को एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई थी। उनका कहना हैं कि एक जमीन का सौदा मृतक प्रवीण विश्कर्मा ने करवाया था और इस जमीन के एवज में उसने अपने पार्टी से एक करोड़ 36 लाख रूपए जमीन वाले को दिलवाए थे पर बेचने वाले की मन में बेईमानी आ गई। मालूम हुआ हैं कि मृतक प्रवीण व खरीददार दोनों एक ही जगह के रहने वाले थे। अभी तक के जांच में जो पुलिस को पता चला हैं कि जमीन बेचने वाले शख्स न तो जमीन की रजिस्ट्री करना चाहता था न ही
उसका पैसा लौटना चाहता था। इसलिए उसनेसोचा कि इस सौदे की मध्यस्ता करने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा का कत्ल करने से उसकी सोच कामयाब हो जाएगी और उसने बड़े ही शातिराना तरीके से उसकी कत्ल करने की साजिश रच डाली। पुलिस की मानें तो जहाज की टिकट एक ऐसे शख्स के नाम से ऑनलाइन कटवाया गया हैं संभवता उसका इन लोगों से उसका शायद ही कोई लेना देना होगा ताकि इस क़त्ल छींटा उसकी तरफ नहीं पहुंच सकें और उसको पटना से फरीदाबाद बीते 29 नवम्वर को बुलवा लिया जमीन दिखाने के बहाने से और सेक्टर -21 सी स्थित पार्क होटल में मृतक प्रवीण विश्कर्मा की ठहरने की व्यवस्था की गई थी।
बतातें एयरपोर्ट से मृतक प्रवीण विश्कर्मा को एयरपोर्ट से इंनोवा गाडी में बिठा कर, चालक सेक्टर -21 सी स्थित पार्क होटल के समीप ले लाया और वहीँ से उसे जमीन दिखाने की बात कह कर, उसे उसी गाडी में ले गया और उसके पीछे वहीँ से एक फॉर्चूनर गाडी चल दिया जिसमें चार से पांच बाउंसर सवार थे साजिश के मुताबिक सुनसान जगहों पर इंनोवा गाडी के चालक यह कह कर अपनी गाडी को रोक दिया की उसे लधुशंका करना हैं और इंनोवा से उत्तर कर वह झाड़ियों की तरफ चल दिया और पीछे से पहुंची फॉर्चूनर गाडी वहां आकर रुकी और उसमें से चार -पांच बाउंसर उतरे और इंनोवा गाडी से प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण विश्कर्मा को खींच कर वहीँ के झाड़ियों में ले गए और उसकी लात -घूसों से जमकर पिटाई कर दी फिर उस पर तीन गोलियां चला दी जिससे प्रवीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उनका कहना हैं कि इस केस में मुख्य आरोपी सहित अभी पांच से छह लोगों को गिरफ्तार किया जाना हैं। यह मुकदमा सूरजकुंड थाना में बीते 29 नवंबर को दर्ज किया गया था।