अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -37 के समीप 12 /2 में अदालत से स्टे के कारण अवैध रूप से बनाएं गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बचे हुए हैं पर कल 15 नवंबर संभावना हैं कि यह स्टे निरस्त हो सकता हैं। यह खूब सूरत दुकानें स्टे की बदौलत आज भी सही सलामत खड़ी हैं। इसके अलावा वहां पर अवैध रूप से बने बाकि के सभी अवैध निर्माणों को बीते दिनों नगर निगम प्रशासन ने तीन पोकलेन मशीनों की सहायता से तोड़ दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार 12 /2, सेक्टर -37 में इंडस्ट्रीज की जमीनों पर पहले तो अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई। इसके बाद जाएदा मुनाफा कमाने के लालच में बिल्डरों ने साढ़े तीन एकड़ जमीनों में आगे के हिस्सें में जमीनों को खरीद कर उसमें चार -चार मंजिलों के बड़ी -बड़ी इमारतें कानूनी नियमों को ठेंगा दिखातें हुए बना लिए थे जिसे पिछलें दिनों नगर निगम प्रशासन ने तीन पोकलेन मशीनों की सहायता से तोड़ दिया था। इसके कुछ हिस्से में बड़ी -बड़ी शॉपिंग काम्प्लेक्स बने हुए हैं जिस पर बिल्डरों ने स्टे लिया हुआ हैं जिसकी तारीख कल 15 नवंबर को हैं।
बताया गया हैं कि बीते दिनों नगर निगम प्रशासन ने बिल्डरों द्वारा लिए गए स्टे को निरस्त कराने के लिए अदालत में अप्लीकेशन फाइल की थी जिस पर संभावना हैं कि कल बिल्डरों द्वारा लिया गया स्टे निरस्त हो सकता हैं। मालूम हुआ कि कल पीडब्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने रिपोर्ट करना हैं यदि वह सहीं रिपोर्ट करता हैं तो कल ही बिल्डरों द्वारा लिया गया स्टे निरस्त हो सकता हैं। अगर वह गलत रिपोर्ट करता हैं, तो निगम प्रशासन इसके बाद ऑब्जेक्शन फाइल करेगा।