
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एक शख्स को घर में घुस कर एक विधवा के साथ बलात्कार करना काफी मंहगा पड़ा लोगों ने पकड़ कर उस शख्स की जमकर पिटाई की के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में सेक्टर -55 थाना पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 376,451, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी हैं और उसके दो बच्चे हैं। उसके परवरिश के लिए वह एक कंपनी में नौकरी करती हूँ। वहां पर उसको अंकुश नाम का एक लड़का मिला जिसने उसके साथ शादी करने की बात की थी। वह उसकी बातों में आ गई और उससे उसका मिला जुलना शुरू कर दिया। यह सिलसिला पिछलें दो महीनों से लगातार चल रहा था। इस दौरान आरोपी अंकुश ने उसके साथ बलात्कार किया। उसका कहना हैं कि बीते 27 सितंबर -17 को पलवल निवासी अंकुश उसके घर की दीवार फांद कर, घर में चुपके से घुस आया और उसके साथ जबरन बलात्कार करने की कोशिश की। उसका कहना हैं कि इस दौरान उसके परिवार के अन्य सदस्य आ गए और अंकुश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया हैं कि इस दौरान आरोपी अंकुश की लोगों ने जम कर पिटाई की। पुलिस की मानें तो आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।