फरीदाबाद :पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने तिगांव थाने के एसएचओ वरुण दहिया, क्राइम ब्रांच की टीमों को हरिया गैंग के सदस्य अरुण को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद जो इनाम की राशि भेंट की थी उस ईनाम की राशि आज सवियर फॉउंडेशन को दे दी हैं। इन पैसों से वहां के गरीब, असहाय व मानसिक विक्षिप्त करीब 400 लोगों की सेवा के लिए दे दिया गया हैं। पुलिस अधकारियों की बदलते इस सोच को हर कोई सलाम करता हैं। लायंस क्लब सेंट्रल के प्रधान सी.एल जैन की मानें तो इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम के साथ उनकी टीम के लोग भी मौजूद थे और उन्होनें अपने क्लब की तरफ से 170 गद्दे सवियर फाउंडेशन को दिए हैं। इस अवसर उनके साथ क्लब के रीजनल चैयरमेन रवि बोहरा, आर. के गुप्ता, एसएम नागपाल अनिल अरोड़ा व महेश बांगा उपस्थित थे।
एसीपी क्राइम ब्रांच राजेश चेची का कहना हैं कि तिगांव थाना व सेक्टर -65 क्राइम ब्रांच के प्रभारी वरुण दहिया, डीएलएफ क्राइम ब्रांच के प्रभारी अशोक कुमार,उप -निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, अन्य पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने बीते 10 फ़रवरी को 25000/- रूपए ईनाम की राशि व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया था। उस ईनाम की राशि को तिगांव थाना के एसएचओ वरुण दहिया व उनकी टीम के लोगों ने एक मत होकर जरुरत मंद लोगों की सेवा में लगाने का फैसला लिया। उनका कहना हैं कि आज प्रात 9 बजे उनके साथ, तिगांव थाने के एसएचओ वरुण दहिया ,डीएलएफ क्राइम ब्रांच के प्रभारी अशोक कुमार, उप -निरीक्षक नरेंद्र शर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों गांव बंधवाड़ी स्थित सवियर फॉउंडेशन में पहुंच कर गए और मिली ईनाम की राशि को गरीबों, असहाय, मानसिक विक्षिप्त करीब 400 लोगों की सेवा के लिए दे दिया।