अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदबाद में दूसरे दिन भी दिखा रफ़्तार का कहर। तेज रफ्तार का कहर आज फिर उस वक्त देखने को मिला जब फरीदाबाद से मथुरा जा रही एक निजी बस आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई ,घटना नेशनल हाईवे नंबर दो स्थित सीकरी गाँव के नजदीक की है। घटना के समय बस में बैठे लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए । हादसे से गुस्साए लोगों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर डाली । फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
लोगों के गुस्से का शिकार होता नजर आ ये युवक उस बस का ड्राइवर है जिसका अब से कुछ देर पहले एक्सीडेंट हुआ है । दरअसल बल्लभगढ़ से मथुरा की ओर जा रही यह निजी बस अपनी तेज रफ्तार की वजह से कंट्रोल नहीं कर पाई और सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई । जिस से बस में बैठे कई लोगों को गंभीर चोट आई । सवारियों की माने तो बस चालक बेहद ही तेज गति से बस चला रहा था और उन्होंने उसे कई बार धीरे चलाने के लिए कहा बावजूद इसके बस चालक नहीं माना और बस का एक्सीडेंट हो गया । इससे गुस्साए लोगों ने बस चालक की जमकर पिटाई कर डाली । मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे बस चालक को बचाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है उसके मुताबिक यात्रियों की शिकायत मिलने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी ।