अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना क्षेत्र में दसवीं क्लास की एक छात्रा के साथ जबरन बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं,इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 342 , 506 व 4 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं, खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी शख्स को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी उम्र तक़रीबन 15 साल और वह दसवीं क्लास में पढ़ती हैं और वह कभी स्कूल वेन से व कभी पैदल ही स्कूल जाती -आती हैं। उसका कहना हैं कि बीते 24 अगस्त को 12 बज कर 40 मिनट पर स्कूल से उसकी छुट्टी हुई थी जब वह स्कूल के बाहर निकली तो वहां पर अरविंद अपना बाइक लेकर मौजूद था उसने उससे कहा हैं कि तुझे लेने हेतु तेरी मम्मी ने भेजा हैं। इसके बाद मैं अरविंद के साथ बाइक पर बैठ कर अपने घर के लिए चली थी पर वह मुझे शिव दुर्गा विहार ,लक्कड़पुर इलाके के एक कमरे में ले गया। वहां पर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई ,जब उसे होश आया तो वह अपने आपको देखा कि उसके शरीर से कपड़े उतरे हुए थे। जब उसने ऐसा करने पर नाराजगी जताई तो उसने उससे जान से मरने की धमकी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 342,506 व 4 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और आरोपी अरविंद की तलाश शुरू कर दी हैं।