अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कालोनी के 20 वर्षीय प्रतीक राणा ने राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (एनडीए) खडगवाला में हुए दीक्षांत समारोह में तीन वर्ष के कठिन प्रशिक्षण में अच्छे अंकों के उत्तीर्ण कर अपने पिता डॉ निर्मल सिंह राणा तथा माता कमलेश राणा के साथ साथ पूरे फ़रीदाबाद का नाम रोशन किया है। डॉ निर्मल सिंह राणा के बेटे प्रतीक राणा ने 2015 मे हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल से 12 वीं के पश्चात पुणे खड़गवासला स्थित एनडीए में कोर्स नंबर 135 को ज्वाइन किया था तथा अब एनडीए की ट्रेनिंग के बाद प्रतीक भारतीय सेना अकादेमी देहरादून करने वाले है, यहा से भारतीय सेना के लिए आगामी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतीक सैन्य अधिकारी के तौर पर पदभार संभालेंगे।
गौरतलब है कि प्रतीक राणा की पिछली दो पीढ़ियों ने सेना को अपनी सेवाएं दी है, प्रतीक तीसरी पीढ़ी से है जिन्होंने अपनी पुश्तैनी परम्परा को जीवित रखा। प्रतीक के दादा ब्रिज लाल भारतीय सेना तथा पिता डाॅ. निर्मल राणा भारतीय वायु सेना में रह कर देश की सेवा कर चुके हैं। प्रतीक अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को देते हैं। प्रतीक का कहना था कि बचपन से ही उनका सेना के प्रति रुझान रहा और इसी लिए अपने पिता और दादा के पदचिन्हों का अनुसरण करने की ठानी अब जा कर मुझे देश सेवा करने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रतीक सिंह राणा हाॅकी और फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही साथ जवाहर लाल पर्वतारोहण एवं जल खेल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त पर्वतारोही भी रहे है। प्रतीक की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव मे और समस्त फरीदाबाद में खुशी की लहर है।