अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने आज लाइसेंस कालोनी, दुर्गा बिल्डर के फेस-2 में प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश गिरी व सुभाष गुप्ता के द्वारा बनाएं जा रहे अवैध निर्माणों पर जम कर बुल्डोजर चलाया। अधिकारी ने इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया। इस लाइसेंस कालोनी का मामला इस वक़्त सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। इस बाबत अधिकारी ने आमजनों से अपील की हैं कि दुर्गा बिल्डर में ना तो कोई प्लाट ख़रीदे ,ना ही कोई मकान एंव फ्लैट ख़रीदे, यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ बहुत बड़ा धोखा हो सकता हैं।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी टीम ने उनकी मौजूदगी में एक बुल्डोजर की सहायता से एक लाइसेंस कालोनी दुर्गा बिल्डर के फेस -2 में प्रॉपर्टी कारोबारी मुकेश गिरी व सुभाष गुप्ता द्वारा बनाई गई अवैध रिहायशी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस दुर्गा बिल्डर में अवैध रूप से 7 रिहायशी निर्माण व एक प्रॉपर्टी के कार्यालय व 20 डीपीसी बनाए गए थे।
इन सभी निर्माणों को उनकी टीम ने ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ के दौरान वह स्वंय डियूटी मजिस्टेट के तौर पर उपस्थित थे जबकि तोड़फोड़ की देख रेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप राणा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस बल का नेतृत्व पल्ला थाने के एसएचओ कर रहे थे।