Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने गांव झाड़सेंतली इलाके में अवैध रूप से बसाई जा रही दो कालोनियों में की तोड़फोड़।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को गांव झाड़सेंतली इलाके में करीब 5 एकड़ जमीनों पर कलोनिनाइजरों के द्वारा दो अवैध कालोनियों को विकसित किया जा रहा था में दो कमर्शियल निर्माण, बाउंड्रीवाल व डीपीसी बने हुए थे। जिसे एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा ने दी हैं।

उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता अज़रुद्दीन कर रहे थे। इस दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व अनिल कुमार कर रहे थे।  

Related posts

फेसबुक पर धोखाधड़ी करके रुपए ऐठने  वाला नाइजीरियन चढ़ा सीआईए पलवल के हत्थे, रिमांड पर लिया

Ajit Sinha

पंचकूला , गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से अपना पैर पसारता जा रहा हैं

Ajit Sinha

कल्पना चावला की तरह बनना चाहती है कल्पना भड़ाना, आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने किया सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!