अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला यातायात पुलिस ने आज सड़क किनारे खड़े कंडम गाड़ियों को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया हैं जिसके तहत अलग -अलग स्थानों से यातायात पुलिस ने क्रेन के जरिए 70 गाड़ियों को उठाया जिसमें से 20 गाड़ियों को यार्ड में खड़ा करवा दिया गया हैं।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज का कहना हैं कि आज एनआईटी जॉन के अलग -अलग हिस्सों से सड़क किनारे से कंडम गाडी हटाओं अभियान के तहत 70 गाड़ियों को हटाया गया हैं वह इलाका हैं बी.के चौक से लेकर बड़खल झील के समीप मुल्ला होटल, होटल मैनेजमेंट कॉलेज व ईएसआई हॉस्पिटल वाला रोड के अलावा आदि स्थान शामिल हैं। डीसीपी विज ने वाहन मालिकों से अपील की हैं कि वह अपने -अपने वाहनों को सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी न करें जिससे यातायात सुचारु रूप से चल सकें। ऐसे न करने पर उनके खिलाफ यातयात अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी।