अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : यातायात डीसीपी वीरेंद्र विज ने आज बाटा -हाइवे रुट पर आने -जानें वाले वाहनों का लगने वाले जाम का जायजा लिया। उन्होनें साथ में आम जनता को आह्वान किया कि हार्डवेयर चौक से बाटा पुल की तरफ जानें वाली लाईन पर मरम्मत का काम चल रहा हैं के कारण बंद कर दिया गया। उनका कहना हैं कि लोगों को असुविधा को देखते हुए बाटा पुल की दुसरी तरफ पुल पर वाहनों को आने -जानें के लिए रास्ता बना दिया हैं। उनका कहना हैं कि बीच में यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए कोर्न लगवा दिए गए हैं। उनका कहना हैं कि यातायात में वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण हार्डवेयर चौक से आने -जाने वाले वाहनों के लिए नेशनल हाइवे के जक्शन पर आवश्यक मोड़ दे दिया गया हैं और वाहनों को बल्लभगढ़ की तरफ जाने के लिए अजरौंदा पुल के निचे से यु टर्न लेकर जाना होगा। जिसके लिए एक फ्री यु टर्न बना दी गई हैं ताकि सीधा जानें वाले वाहन मिक्स ना हो। उनका कहना हैं कि अगर किसी यात्री को गुरुग्राम की तरफ जाना हो तो वह अजरौंदा व बड़खल पुल का इस्तेमाल कर सकता हैं के अलावा जिन लोगों को दिल्ली की ओर जाना हैं तो वह लोग बाइपास रोड का इस्तेमाल कर सकतें हैं। उनका कहना हैं कि भारी वाहनों का प्रात 06 बजे से 11 बजे तक और 04 पीएम से 10 पीएम तक अजरौंदा व बड़खल पुल को इस्तेमाल करने पर पाबंदी रहेगा। उन्होनें लोगों से अपील की हैं कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने में यातायात पुलिस का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करे।