फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो झाड़खंड से नाबालिग लड़कियों की खरीद -फरोख्त कर दिल्ली एनसीआर में घरों में घरेलू कार्य करा कर उसकी सैलरी को हजम कर जाता था व बीच -बीच में उसकी शारीरक शोषण किया करते थे। । इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, इन दोनों के कब्जे से पांच लड़कियों को बरामद किए गए हैं।
डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सांगवान ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने आज सुरेंद्र व अरुण निवासी झाड़खंड हाल धीरज नगर को गिरफ्तार किया हैं। इस प्रकरण में एक दंपति अभी फरार हैं। उनका कहना हैं कि इस केस में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं जिनमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 366,323,370,506 व 75 -79 -81 11 एक्ट और 6 पोस्को एक्ट लगाया गया हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी सुरेंद्र व अरुण झाड़खंड से लड़कियों को खरीद -फरोख्त कर फरीदाबाद में लाते थे । यहां पर उसका साथी मनी मिश्रा व उसकी पत्नी घरों में इन लड़कियों को घरेलु कार्य करने के लिए नौकरी लगा कर,उन से एक साल का पैसा ले लिया करते थे। इन लड़कियों को एक भी पैसा सैलरी के नाम पर नहीं देते थे व सारा का सारा पैसा यह लोग हड़प लिया करते थे।
उनका कहना हैं कि इन लड़कियों को घरों में घरेलु कार्य करने के एवज में खाना व पहनने के कपडे मिला करता था। उनका कहना हैं कि यह गिरोह पिछले 3 -4 सालों से दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हैं और इन लोगों का कोई रजिस्टर कार्यालय नहीं हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली -एनसीआर में 27 से 28 लड़कियों को अभी तक नौकरी लगा चुके हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग कुछ लड़कियों को अपने पास में रखते थे और डिमांड पर लड़कियों को घरेलु कार्य हेतु सप्लाई किया करते थे। उनका कहना हैं कि मनी मिश्रा जो अभी फरार हैं उसे सब मालूम हैं कि बाकी की लड़कियां कहा -कहा इस वक़्त कार्य कर रहीं हैं। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रहीं हैं और इस मामले की जांच अभी जारी हैं।