अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगभग कॉलोनी के 15000 से अधिक श्री कृष्ण भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। और जन्म होते ही एकदम से महिलाएं भगवान श्री कृष्ण के गाए हुए गीतों नृत्य और झूमने , नाचने लगी। हालांकि सोमवार दोपहर को खूब झमाझम बारिश हुई थी, श्री कृष्ण भक्तों व आयोजनों के द्वारा भव्य तैयारियां की गई थी, लगाए गए सभी टेंट, जिसमें स्टेज से लेकर कुर्सी , सोफा कारपेट सहित पानी में गीले हो चुके थे, बावजूद इसके श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर , ग्रीन फील्ड में श्री कृष्ण भक्तों का भगवान श्री कृष्ण के एक झलक पाने के लिए जो शाम 7 बजे से लाइन लगनी शुरू हुई थी ,जो रात के लगभग साढ़े 12 बजे तक लगातार लगी रही।
हालांकि भगवान श्री कृष्ण के जन्म से कुछ समय पूर्व में एकदम से झमाझम बारिश फिर से शुरू हो गई, और पानी से बचने के लिए , और भीगे हुए अवस्था मंदिर में भक्त लोग प्रवेश कर गए, और खचाखच भरे श्रीकृष्ण भक्तों के बीच भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ है। और पूरा का पूरा माहौल एकदम से कृष्ण मय हो गया , रात 12 बजे से दो मिनट पहले ही झूला से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को उठा कर मंदिर के विशेष स्थान ले जाया गया, और 12 बजते ही मंदिर का घंटी, शंख , जोर जोर से बजने लगी , और जय कृष्णा , जय कृष्णा की जय कारे लगने लगी, भक्त लोग कुछ पल के लिए तो श्री कृष्ण के भक्ति भाव खोए हुए नजर आए। इसके बाद मंदिर के संरक्षक वीरेंद्र भड़ाना ने अपनी धर्मपत्नी किरण भड़ाना ने साथ मिलकर भगवान श्री कृष्ण के पहने हुए कपडे और आभूषण उतारे।
इसके बाद भगवान श्री कृष्ण का अभिशेख किया गया, इस के बाद उनके शरीर को विशेष कपडे से पोछ कर, उन्हें नए कपडे और आभूषण पहना कर नए सिरे से तैयार किया गया , फिर आरती हुई , और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर ग्रीन फील्ड परिवार की महिलाएं एक साथ जमकर झूमने लगी। जो आप इस खबर में प्रकाशित वीडियो में खुद देख सकतें है।
इस सफल आयोजन को यादगार पल बनाने में मंदिर समिति के प्रधान अमिताभ पॉल , सुभाष त्यागी , अमरचंद वर्मा , राकेश अग्रवाल , रमेश अरोड़ा , बृजगोपाल गर्ग, आनंद प्रकाश , बजरंग लाल गोयल, पारुल बाबा , सागर चौहान , रेखा रस्तोगी, विनोद सहगल , अनिल कनोजिया, कीर्तन मंडली में ऋतू मलिक कमलेश देवी, जीत मेरा , अश्वनी जुनेजा, पूनम तोमर , मधु जैन , मीणा गुप्ता, सुमन पाठक , रीता , सरिता वालिया , आशा शर्मा , सुनीता यादव , संतोष आहूजा, सविता गुप्ता, प्रेम शर्मा , संतोष गुप्ता ,चंद्र कांत कालरा , विजय कुमारी , रीता तलवार , स्नेह लता सेठ , पुष्पा गुप्ता , माया देवी , उषा रानी , कोमल शर्मा, निर्मल शर्मा ,सेवादार : सीपी ठकराल, दिनेश रस्तौगी , भारत मोदी , अमर सिंह मेहता , पवन गुप्ता , अरविन्द गुप्ता, सुरेश बघेल , संजय गुप्ता, सुरेश गोयल , अशोक त्रिहानम गोवर्धन खंडेलवाल, सौरभ गर्ग, राकेश तलवार , सुशील चौहान , सुभाष सिंगला , राजा कुलजीत , संजीव ठाकुर , बंदना कपूर , रोहित कालरा , तिलक राज , प्राणनाथ शर्मा , पूनम प्रसाद , संजय सेन गुप्ता , हरी शंकर , किशन देवा , अभिषेक सिंह , अविनाश जग्गी , दीपिका व अतुल सरीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments