Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद मनोरंजन

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में आयोजित बैसाखी उत्सव में जमकर नाचे पंजाबी समाज के हजारों लोग -देखें लाइव वीडियो में।



अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी और बैसाखी उत्सव कमिटी,ग्रीन फील्ड के संयुक्त बैनर के तले रविवार को ग्रीन फील्ड के जेएमडी ग्राउंड में बैसाखी उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मनोंरजन से भरपूर इस उत्सव में पंजाबी समाज से हजारों परिवार के सदस्यों ने शिरकत की, और इस उत्सव में चार चांद लगा दिया। पंजाबी सिंगर जोवनधन रंधावा और नीतू शर्मा के पंजाबी एंव हिंदी फ़िल्म के मस्ती से भरे गाए गानों पर झूमते रहे। इसमें क्या छोटा, क्या बड़ा ,क्या युवा, क्या महिला , क्या पुरुष , क्या बुजुर्ग सभी के सभी लोग अपनों के साथ पुरे मस्ती के साथ झूमते हुए दिखाई दिए।


इस उत्सव में ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना सहित उनके सभी के सभी सदस्यगण पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए। इस उत्सव का शानदार वीडियो इस खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं जिसमें सभी लोग नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही ,पंजाबी समाज के हजारों  लोगों ने अपने पति, अपने पत्नी, अपनी बेटियों और अपने भाइयों के साथ एक झुंड में झूमते हुए दिखाई दिए। आप प्रकाशित की गई वीडियो में साफ़ -साफ़ देख सकते हैं इन नज़रों को। 


प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने बताया कि मेहमानों के लिए गोल गप्पे,दही भल्ले , टिक्की, पकौड़े , जलेबी का इस उत्सव में हजारों लोगों ने जमकर लुप्त उठाया। इसके बाद खाने की बेहतरीन व्यवस्था थी, में नमकीन चावल , तंदूरी रोटी , पूरी , पनीर की सब्जी, दाल , आलू- गोवी की सब्जी और सलाद और पानी, मीठे में खीर आदि थी, को भी जमकर खाया। इस आयोजित उत्सव से जबरदस्त ऊर्जा , और ताजगी अपने साथ लेकर गए पंजाबी समाज के हजारों परिवार के लोग, और आए सभी लोग इस उत्सव को एक यादगार पल बना गए। 

इस उत्सव की शानदार व्यवस्था को बनाने में देवेंद्र घेरा, राजा कुलजीत सिंह , राहुल अरोड़ा, वीरेंदर सिंह भड़ाना, बलविंदर सिंह,दीपक अरोड़ा , अशोक वस्सन , गुड्डी टरनेजा , राजिंदर टरनेजा , विशाल वासुदेवा , जस्प्रीन एस पाहवा , पुलकित कपूरिया , वरुण हिंदुजा , शुभम , जसविंदर सिंह , अजय मनकू , गौरव बजाज , राजिंदर धीमन , सरबजीत सिंह बाबा , जे एस गुजराल , परभजोत एस गुजराल, अश्मीत सिंह नंदा , समीर पलटा , हितेश बत्रा , बृज मोहन सिंह व विशाल सिंगला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।     

Related posts

दिल्ली में नौकरी करने वालों के लिए बदरपुर बॉर्डर पर नो एंट्री

Ajit Sinha

फरीदाबाद : हुड्डा ने सेक्टर -58 में कब्जाधारियों से करोड़ों की जमीनों मुक्त कराया, इस दौरान पुलिस के साथ मामूली झड़प।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार आतंकवाद अशिक्षा व बेईमानी भारत छोड़ो के साथ देशवासियों को सफलता का किया आवाहन है।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x