अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, बदरपुर बॉर्डर की टीम ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिस के कारनामे सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएगें। जी हैं पुलिस ने ग्राइंडर नाम की ऐप का उपयोग करते हुए लोगों को अपने ठिकाने पर बुलाता और हथियार की नोक पर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर, उससे लूट की सनसनीखेज वारदात अंजाम देता था। पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को अरेस्ट किया हैं। इन आरोपितों के नाम विशाल, करण और पुनीत उर्फ़ पोनी हैं ये तीनों आरोपित गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद के रहने वाले हैं। ये खुलासा आज पुलिस मुख्यालय डीसीपी नितीश अग्रवाल ने प्रेस रिलीज के माध्यम से किया हैं
डीसीपी नीतीश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित में विशाल, करण व पुनीत उर्फ़ पोनी का नाम शामिल है जो फरीदाबाद की गांधी कालोनी के रहने वाले हैं और इनकी उम्र करीब 22, 19 व 23 वर्ष है। आरोपितों ने लूटपाट करने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया था जिसमें लूटपाट होने के पश्चात भी पीड़ित इसके बारे में किसी को बताने में कतराते हैं। उनका कहना है कि आरोपित एक ग्राइंडर नाम की ऐप का उपयोग करते हैं जिसमे एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के सदस्य कनेक्ट कर सकते हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपित इस ऐप के माध्यम से व्यक्ति को अपने किसी ठिकाने पर बुलाते हैं और उसके पश्चात उसका हथियार के दम पर अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इसी प्रकार की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए आरोपित ने गत 11 मई को फरीदाबाद के एनआईटी एरिया के रहने वाले एक शख्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था
जिस में आरोपितों ने शख्स को अपने कमरे पर बुलाकर उसका वीडियो बनाया और उसके पश्चात देशी कट्टे और पिस्टल की नोक पर उसके बटुए से 20 हजार रुपए छीन लिए तथा उसके पास उपस्थित डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपए निकाल लिए और उसके क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंप से 1.75 लाख रुपए का स्वाइप करवा लिया। इस प्रकार आरोपितों ने पीड़ित से ₹295000 लूट लिए। आरोपितों ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि उसने किसी को भी इसके बारे में बताया तो वह है उसकी वीडियो को वायरल कर देंगे जिसकी वजह से उसकी हर जगह बदनामी होगी। बदनामी के डर से पीड़ित ने शुरू में इसके बारे में किसी को नहीं बताया परंतु दस दिन बाद 22 मई को उसने हिम्मत करके पुलिस थाना एसजीएम नगर में इसकी शिकायत दी जिसके आधार पर आरोपितों के खिलाफ लूटपाट, धमकी देने तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आल्हा अधिकारी ने इस मामले की आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच , बदरपुर बॉर्डर को सौप दी थी। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज होने के मात्र 24 घंटे के अंदर गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपितों को गांधी कॉलोनी से अरेस्ट कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया की यह आरोपित गांधी कॉलोनी गैंग के सदस्य हैं और यह काम वह गैंग के मुख्य आरोपित राकेश उर्फ बीड़ी तथा जयवीर उर्फ विक्की चंदेल के कहने पर करते हैं। आरोपित इस ऐप का उपयोग करके लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पिछले 1 साल से इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आरोपित पुनीत इससे पहले लड़ाई झगड़े के एक मामले में जेल की सजा काट चुका है। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा तथा वारदात में प्रयोग हथियार बरामद करके मामले में शामिल अन्य आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments