अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद राजीव गांधी चौक से शनिवार देर सांय के वक़्त सरेआम चहल -पहल वाले इलाके से एक स्कार्पियों में अपहरण की गई लड़की को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया हैं। इस मामले में पीड़ित लड़की के भाई की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने 4 अपहरण कर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की माने तो अपहत लड़की के साथ तीन बदमाशों ने किया था गैंगरेप, पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित की पर तीनों आरोपियों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
एसीपी क्राइम राजेश चेची की मानें तो अपहत 23 वर्षीय लड़की को पुलिस ने बीती रात सिकरी के पास एक पेट्रोल पम्प से बरामद किया हैं। उनका कहना हैं कि लड़की ने पूछ ताछ में पुलिस को बताया कि स्कार्पियों में चार लोग थे और वह लोग उसे सड़क से उठा कर स्कार्पियों में डाल कर अपने साथ ले गए और उसे सिकरी गांव के नजदीक एक पेट्रोल पम्प के पास छोड़ दिया, खबर मिली हैं कि अपहत लड़की के साथ स्कार्पियों में सवार 4 बदमाशों में से तीन बदमाशों ने किया था गैंगरेप, पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों को पकड़ने हेतु एसआईटी गठित की हैं।आपको बतादें कि एनएच 4 निवासी 23 वर्षीय एक लड़की जोकि सेक्टर -16 के एक संस्थान में नौकरी करती थी वह शनिवार देर सांय साढ़े छह बजे के करीब ओल्ड फरीदाबाद राजीव गांधी चौक से सरेआम स्कार्पियों में चार बदमाश लोग आए और उसे जबरदस्ती सड़क से गाडी में डाल कर ले गए।
उनका कहना हैं कि बदमाशों ने अपने मोबाइल फोन से लड़की के रिश्तेदार को अपहरण की बात लड़की से करवा दी। इसके बाद से बदमाशों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इस बीच लड़की के एक रिश्तेदार ने पुलिस कंट्रोल में इस घटना की सूचना दे दी फिर क्या था सड़कों पर पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। उनका कहना हैं कि इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को लगा दी गई बदमाशों की तलाश में पर पुलिस को बदमाश तो नहीं मिला पर अपहत लड़की सुरक्षित सिकरी के समीप एक पेट्रोल पम्प के पास से मिल गई। उनका कहना हैं कि पीड़ित लड़की इस केस में जाएदा कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। वावजूद इसके पुलिस इस प्रकरण की जांच अपने स्तर पर कर रहीं हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेने की बात कर रहीं हैं।