अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर -29 स्थित बाईपास रोड पर आज हुए सड़क हादसे में एक लड़की सहित 4 लोग घायल हो गए के बाद उनके उनके शरीर से खून निकल रहे थे को एक शख्स ने अपने बाइक पर घायलों को एक -एक करके एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचा दिया। जबकि घटना के दौरान मौके पर एक दर्जन से अधिक बड़ी -बड़ी गाड़ियों की कतारें लगी हुई थी पर किसी गाडी वालों ने घायलों को अपने गाडी में डाल कर हॉस्पिटल पहुंचाने की जरुरत नहीं समझी,वैसे तो बड़े -बड़े कोठियों में रहते हैं व बड़ी -बड़ी गाड़ियों में चलते हैं पर इंसानियत के नाम जब कुछ कार्य करने जरुरत पड़ती हैं तो उनके क्रम बिल्कुल खोटे व छोटे हो जाते हैं। इस दौरान किसी शख्स ने पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी जो उनकी सहायता के लिए जल्दी से मौके पर पहुंच जाती।
चश्मदीद एक महिला ने सेक्टर -29 स्थित बाईपास रोड पर उन्होनें अपनी आँखों से देखा कि एक ऑटो में चार लोग सवार थे जिसमें ऑटो चालक, एक बाप -बेटी व एक शख्स थे। इस थ्री व्हीलर का अगला पहिया चलते समय अचानक निकल गया की वजह से उसका बुरी तरह से संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान पीछे आ रही एक तेज रफ्तार हौंडा सिटी कार ने उसमें जबरदस्त टककर मार दी, अचानक हुई इस हादसे में ऑटो में सवार चार में से तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा खून ऑटो चालक के कान के पास से बह रही थी,जिसे रोकने के लिए उन्होनें अपना एक दुप्पटा उसे दे दिया ।
उनका कहना हैं कि एक लड़की व जेंट्स सवारी को चोटें लगी थी और वह लोग सड़कों पर पड़े हुए थे को वहां पर मौजूद बड़ी -बड़ी किसी भी गाडी वालों ने घायलों को अपने गाड़ी में डाल कर हॉस्पिटल पहुंचाने की जरुरत नहीं समझी, के बाद उन्होनें अपने एक जानने वाले शख्स को बाइक लेकर बुलाया और वह तुरंत आ गया व उसने एक -एक करके अपने बाइक पर तीनों घायलों को सेक्टर -29 के निजी हॉस्पिटल में पहुंचा दिया जहां पर उन सभी घायलों का ईलाज किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अथर्व न्यूज ने इस घटना की सूचना सेक्टर -28 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रकाश सिंह को दी और वह अपनी टीम को घटना स्थल पर भेज दिया और बीच सड़क से टूटे हुए हालत में खड़े ऑटो को हटा कर रास्ता चालू करा दिया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments