
फरीदाबाद : गणत्रंत दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर शहर भर में पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लों ने तीन हजार पुलिस कर्मियों की डियूटी लगाई थी वावजूद इसके वीरवार के दिन सेक्टर -37 थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग इंसान को पेट्रोल डाल कर जिन्दा जला कर मार दिया गया। पुलिस की यह कैसी सुरक्षा ब्यवस्था हैं, जोकि शहरवासियों को समझ नहीं आ रहा हैं। जले अवस्था में बुजुर्ग राकेश चढ्ढा को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। खबर हैं कि दिल्ली पुलिस वहीँ पर उसके शव का पोस्टमार्टम करवा दी हैं। इस सम्बन्ध में डीसीपी सेंट्रल व प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सांगवान से इसके आगे की जानकारी के लिए फोन से संपर्क किया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। मृतक राकेश चढ्ढा की शिकायत पर सराय थाना पुलिस ने आरोपी राकेश व मरीनल व दो -अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
