अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच सेक्टर -56 ने नौ वाहन चोरों को गिरफ्तार कर,उन सभी चोरों के कब्जे से चोरी के 40 मोटर साइकिलों को बरामद किए हैं। इनमें से पांच चोरों को चरणजीत उर्फ़ सन्नी,सचिन,विशाल, विकास व एक अन्य को पहले ही नीमका जेल भेजा जा चुका हैं। यह खुलासा डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह ने सेक्टर -56 क्राइम ब्रांच के प्रांगण में आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया हैं।
डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के भरतपुर निवासी चरणजीत सिंह उर्फ़ सन्नी, सूखा उर्फ़ सुखी,सोना सिंह, सचिन, ऋतिक, सोनू,विशाल,विकास व एक अन्य निवासी गांव नीमका,फरीदाबाद को गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए सभी के सभी चोर बड़े ही शातिर किस के चोर हैं,इन सबके निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के 40 मोटर साइकिलों को बरामद किए हैं जोकि शहर के अलग -अलग हिस्सों से चोरी की गई थी।
डीसीपी क्राइम ब्रांच का कहना हैं कि क्राइम ब्रांच के प्रभारी अनंत कुमार की टीम ने सबसे पहले सचिन, चरणजीत उर्फ़ सन्नी, सूखा उर्फ़ सुखी, विकास व एक अन्य को गिरफ्तार किए थे जिसके बाद पूछताछ में एक बाद एक लोगों के नाम जुड़ते हुए चले गए और इन सभी लोगों को नीमका जेल भेजने के बाद भी उनकी कार्रवाई जारी रहीं। इसके बाद उसके चार और साथियों को गिरफ्तार किए गए और इन सभी चोरों के निशानदेही पर चोरी के 40 मोटर साइकिलों को अलग -अलग जगहों से पुलिस ने बरामद किए गए हैं।