Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद: आज जिले में कोरोना संक्रमित के 245 नए केस  आए हैं.

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 47787 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 13015 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 33352लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 39014 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 35022 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 29278 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 82 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 5662 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 541 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 465 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4533 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 87 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 25 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । आज जिले में  245 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

हरियाणा: हज यात्रा करने के लिए आगामी 10 दिसंबर -2020 तक वेबसाइट के जरिए आवेदन करें।

Ajit Sinha

बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम में खुलेंगें कंट्रोल रूम, डीजल जनरेटर सेट पर लगा प्रतिबंध, -मुख्य सचिव  

Ajit Sinha

बीजेपी के पैनलिस्ट प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मिलकर फिर से सरकार बनाने पर बधाई दी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!