अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां में 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गांव के स्कूल की छात्रा जिया नरवत द्वारा झंडा फहराया गया जोकि 10+2 कक्षा में अव्वल आई थी और उनके साथ में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुनेश चौधरी के पति धर्म सिंह नरवत (Retd. S. E. MCF) व स्कूल की प्राचार्य तथा गांव के मौजिज लोग भी झंडा फहराने में शामिल थे इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा दिया कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश की शपथ सभी के द्वारा ली गई और साथ ही इस मौके पर शहीद स्मारक पर झंडा फहराया गया तथा शहीद यशपाल नरवत की प्रतिमा को माला पहनाई गई और नारे लगाए गए ‘शहीद यशपाल नर्वत अमर रहे’ स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुलक्षणा शर्मा की अध्यक्षता में व मास्टर सतीश द्वारा संचालित स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए।
इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में गांव के मौजिज व्यक्ति श्री सत्यपाल नरवत, पूर्व सरपंच राधेलाल, रणवीर सिंह, कमल सिंह, हेमराज गुप्ता, रामवीर सिंह, मास्टर बलबीर, बंटू प्रधान आर.डब्लू.ए. खेड़ी कलां, धर्मवीर थानेदार, चंद्र सिंह,जगदीश, राकेश, दुलीचंद, राजेंद्र सोलंकी, उदय सिंह, मोहन लाल आदि सम्मिलित हुए इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को व पढ़ाई में अव्वल आने वाले बच्चों को धर्म सिंह नर्वत व गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा इनाम देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया और सभी बच्चों को प्रसाद के तौर पर मिठाई बांटी गई तथा आगंतुकों को चाय पानी पिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल की कमेटी के सदस्य सत्यपाल नरवत ने बताया। कि मौजूदा बिल्डिंग विभिन्न गांव से चंदा इकट्ठा करके 1974 – 75 में उस समय के हेड मास्टर स्वर्गीय श्री सोहनलाल की देखरेख में बनाई गई थी। जो कि अब जर्जर हालत में हो चुकी है अब इस बिल्डिंग को स्थानीय विधायक राजेश नागर व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से कंडम कराकर नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। जिसकी सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और बजट भी पास हो चुका है इसी तरह लड़कों के प्राइमरी स्कूल के 3 कमरे जो कण्डम होने के बाद तोड़े जा चुके हैं उनकी जगह 6 कमरे बनने हैं उनका भी बजट जल्दी आ जाएगा तथा गांव में लड़कियों का प्राथमिक स्कूल भी कंडम घोषित किया जा चुका है उसके लिए बजट के लिए प्रक्रिया जारी है सत्यपाल नरवत ने कहा। कि अगर स्कूलों में बिल्डिंग ठीक होंगी और सभी सुविधाएं मिलेंगी तो बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे । हमें अंग्रेजों की गुलामी हटाने के लिए लड़ना पड़ा था तो बेरोजगारी की गुलामी को हटाने के लिए पढ़ना पड़ेगा। अंत में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुलक्षणा शर्मा ने सभी आगंतुकों का, स्कूल के स्टाफ द्वारा सहयोग करना विशेष तौर पर कोच सतीश नरवत का तथा स्कूल के बच्चों का अनुशासन बनाए रखने पर और कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर सभी का धन्यवाद किया।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments