अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आगामी जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की रिहर्सल आज अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया की प्रमुख उपस्थिति में समारोह स्थल खेल परिसर सैक्टर-12 में करवाई गई। इस अवसर पर उप (पुलिस आयुक्त) जिला मुख्यालय विक्रम कपूर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। परेड की रिहर्सल में कुल लगभग 12 टुकड़ियों ने भाग लिया।
इनमें हरियाणा पुलिस पुरूष एवं महिला, होम गार्ड, एनसीसी आर्मी एवं नेवल ब्वायज, गल्र्स की सीनियर एवं जूनियर, स्काउट्स, गल्र्ज गाईड्स तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी शामिल रही। परेड एवं मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास पुलिस उप निरीक्षक सतनारायण के नेतृत्व में करवाया गया। सामूहिक पी.टी. व डम्बल-लेजियम प्रदर्शन की रिहर्सल के अन्तर्गत जिला के करीब दो दर्जन स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा जमकर अभ्यास किया गया। इस शो का नेतृत्व डीपीई सुरेन्द्र सिंह ने किया। सात स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रात अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। इनमें हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी नृत्य के अलावा एक्शन सांग व नृत्य के कार्यक्रम शामिल हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत सहित जिला के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।