अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सैनिक कालोनी में आज भी बड़े पैमाने पर एनआईटी नगर निगम प्रशासन पोकलेन व बुल्डोजर चलाने के फिराक में हैं। इसके लिए तक़रीबन नगर निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। इस कार्रवाई का खास मकसद हैं बिल्डरों के कारगुजारियों पर नकेल डालना हैं। इस दौरान भारी पुलिस फाॅर्स की काफी व्यवस्था की गई हैं।
सैनिक कालोनी में बिल्डरों का इतना जाएदा आतंक हैं जिसे आम लोगों की जिंदगी भर की कमाई गई पूंजी को खुलेआम लूट लेते हैं। बिल्डरों के इन हरकतों की शिकायतें मुख्यमंत्री से लेकर कोर्ट तक पहुंची हुई हैं। बताया गया हैं कि बिल्डरों ने स्टिल पार्किंग की जगहों पर छोटे -छोटे फ्लैटों को अवैध रूप बना कर आमजनों को कई -कई लाखों में बेच दिया जिसकों नगर निगम ने बीते दो -तीन पहले 70 से अधिक फ्लैटों की सीलिंग कर दी थी। आज उनका प्लान हैं कि एक से दो तीन मंजिला बिल्डिंगों को पोकलेन मशीनों से ध्वस्त करने का। इसके अलावा आदि अवैध निर्माणों को तोडना हैं। इस बाबत नगर निगम के मुखिया ने पांच अलग -अलग टीमें हैं जो कि अलग -अलग दिशाओं में फ़ैल जाएगी और अवैध रूप से बने बिल्डिंगों पर पीला पंजा बारिश की तरह बरसेगी।