अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज वार्ड नंबर -28 के नगर निगम पार्षद नरेश नम्बरदार के खिलाफ उस समय सैकड़ों महिलाएं नारे लगे जब नहरपार के विकास नगर में स्थित नगर निगम प्रशासन सालों साल से चल रही सब्जी मंडी को उजाड़ने लगी, मौके से पूरी ख़ामोशी के साथ पार्षद नरेश नंबरदार अपनी कार में बैठ कर चलते बने। लोगों की नाराजगी का उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान वार्ड नंबर-28 एसडीओ वीरेंद्र पाहिल के नेतृत्व उनकी टीम ने सब्जी मंडी को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। आज की अवैध कब्ज़ा हटाओं की कार्रवाई के दौरान उनके साथ पुलिस बल मौजूद नहीं थे। इस मामले पार्षद नरेश नंबरदार से इस बारे में उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया, बल्कि कॉल कट कर दिया।
प्रमुख समाजसेवी किशन पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद की नहरपार इलाके के विकास नगर में नगर निगम की लगभग 3200 गज जमीन हैं, इस पर लगभग 20 -25 सालों से सैकड़ों गरीब लोग सब्जी बेचने का कार्य करके, अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं, इस जमीन के ऊपर कोर्ट से स्टे भी हैं। इसके वावजूद नगर निगम इस सब्जी मंडी को उजाड़ कर गरीब लोगों के भूखे पेट रखना चाहती हैं।
आज कोर्ट से स्टे के वावजूद सब्जी मंडी को हटाने का कार्य किया गया। उनका कहना हैं कि पार्षद नरेश नंबरदार इस सब्जी मंडी के प्रति दोहरी नीति अपना रहा हैं, जिसके पास वह जाता हैं, वह उसी के हिसाब से बात करता हैं, साफ़ बात ये कहे की जैसा चेहरा, उसके वैसे शब्द होते हैं, जो जनहित में नहीं होते हैं, इस बारे में वार्ड नंबर -28 के पार्षद नरेश नम्बरदार से मोबाइल फोन पर संपर्क कर उन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होनें अपना फोन बंद कर दिया। इस प्रकरण में वार्ड नंबर -28 के एसडीओ वीरेंद्र पाहिल का कहना हैं कि अवैध रूप से लोगों ने नगर निगम की जमीन पर सब्जी मंडी लगाया हुआ था जिसे आज उनकी टीम ने उनकी मौजूदगी में एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से हटाने का कार्य किया हैं। इस कार्रवाई के दौरान उनके साथ एसडीओ महेंद्र रावत , कनिष्ठ अभियंता व निगम के तहसीलदार के साथ आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments