फरीदाबाद: जिले के बीचो-बीच होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर -दो पर एनएचएआई द्वारा किए जा रहे सिक्सलेनिंग एवं सुधारीकरण कार्य के अंतर्गत बनाए गए फ्लाई ओवरों व व्हीकल अंडरपास पर लाइटें लगाने का काम जोरे शोर से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत सोमवार को अजरौंदा चौक पर बने फ्लाईओवर पर ऊंचे पोल वाली डबल लाइट सिस्टम की कुल 35 लाइटों का उद्घाटन आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि किया।
इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि जिले की सीमा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत एक वर्ष के दौरान कुल सभी छह ओवरब्रिज तथा तीन में से एक व्हीकल अंडरपास (मेवला महाराजपुर) बनकर तैयार हुए हैं। और इन सभी के एक-एक कर उद्घाटन किए गए ताकि वाहनों की आवाजाही बिना जाम के ही फर्राटेदार तरीके से सुनिश्चित हो सके। दो व्हीकल अंडरपास झाड़सैतली व वाईएमसीए भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अजरौंदा के बाद निरंतर रूप में अन्य सभी पुलों पर लाइटिंग की व्यवस्था पूरी कर के लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का सभी प्रकार का सुधारीकरण कार्य बेहतर ढंग से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के उप-महापौर मनमोहन गर्ग, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा अनीता शर्मा, निगम पार्षद अजय बैसला, सरदार जसवंत सिंह, दीपक चौधरी, भाजपा नेता विजय शर्मा, संदीप चपराना, अमर सिंह सैनी, लाल प्रधान, नारायण शर्मा, राधेश्याम भाटिया, दिनेश खत्री, परमजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, एनएचएआई के परियोजना निदेशक मोहम्मद सफी, कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह, सुरेश चंद्र व सचिंद्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।