अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद, ट्रैफिक एडवाइजरी:भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के लिए नो एंट्री (No Entry) बारे अस्थाई आदेश
1.जिला फरीदाबाद में रविवार को छोड़कर सभी दिन भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों पर सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं 05:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आगामी बिन्दुओं में वर्णित सार्वजनिक मार्गो पर चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
2.राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (दिल्ली-मथुरा रोड) की दोनों साइड व राजमार्ग की साइड लेन पर झाड़सेतली ट्रांसपोर्ट नगर से बदरपुर बॉर्डर ‘तक उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
3.ट्रांसपोर्ट नगर से सेक्टर-58, सेक्टर-24/25 तथा अन्य अंदरूनी रास्तों पर उपरोक्त समय अनुसार भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
4.दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के साथ दोनों तरफ बने बाईपास रोड पर उपरोक्त समय अनुसार भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
5.के.जी.पी. एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरकर आई.एम.टी. बल्लभगढ़ की तरफ आने व जाने के दौरान गांव चंदावली व मच्छगर के अन्दर से आने व जाने वाले रास्तों पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम माल वाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
6.सोहना से फरीदाबाद वाया पाली-धौज आने वाले रोड पर जिला फरीदाबाद की सीमा से फरीदाबाद की तरफ आने व जाने पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
7 गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के दोनों तरफ उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
8 उपरोक्त के साथ-साथ शहर फरीदाबाद के अंदरूनी सभी मार्गों पर उपरोक्त समयानुसार भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों के चलने/प्रवेश करने व पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
उक्त आदेश आपातकालीन वाहन जैसे-पुलिस वाहन, दमकल वाहन, एम्बुलेंस, सेनाओं व अर्धसैनिक बलों से संबंधित वाहनों पर लागू नहीं होगा तथा किसी अन्य आवश्यक आपूर्ति से सम्बन्धित वाहनों को छूट प्राप्त करने के लिए नियमानुसार आवेदन किया जा सकता है।
अति महत्वपूर्ण/महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, त्योहारों, कानून व्यवस्था व अन्य आकस्मिक परिस्थिति के मध्यनजर अलग से आदेश जारी करके उक्त समय में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments