अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शहर में चलने वाले ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों की पालन नहीं की जा रही थी, उनके द्वारा आमजन के आवागमन को बाधित किया जा रहा है, कहीं पर भी ऑटो को रोक कर सवारियों को बैठाया जाता है तथा क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। जिसके कारण आमजन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होता है। इस प्रकार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले अन्य वाहनों के साथ-साथ ऑटो चालकों के खिलाफ भी यातायात पुलिस द्वारा सख्त रुख अख्तियार करते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है
यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते जिला फरीदाबाद के ऑटो यूनियन का प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, शैलेंद्र कुमार से मिले। इस दौरान को एसएचओ ट्रैफिक व ट्रैफिक इंचार्ज भी मौजूद रहे। यातायात पुलिस द्वारा यूनियन के सदस्यों को निर्देशित किया है कि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। ऑटो में सवारी बैठाने के लिए यातायात मार्ग की सफेद पट्टी के बाएं तरफ ऑटो खड़े किए जाएं अगर किसी द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघन की गई तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ यह भी निर्देशित किया गया कि शहर में ऑटो चलाने वाले सभी ऑटो ड्राइवर को निर्धारित यूनिक कोड के साथ साथ अन्य जरूरी फॉर्मेलिटी को भी पूरा करना होगा, ऑटो चालकों को यदि किसी कर्मचारी से कोई शिकायत है तो उस बारे उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए।यूनियन के सदस्यों द्वारा यातायात नियमों की पालना करते हुए ऑटो चलाने बारे आश्वस्त किया गया। यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करना तथा आमजन को सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना है। यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करें, यातायात नियम आपको सुरक्षित रखने के लिए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments